Social Media Ban in Australia: ऑस्ट्रेलिया अब 16 साल से कम उम्र के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार (7 नवंबर) को कहा कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही संबंधित कंपनियों को नए नियमों को लागू करना होगा या फिर उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री के अनुसार इस साल ऑस्ट्रेलियाई संसद में इससे संबंधित एक विधेयक पेश किया जाएगा।