Get App

Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन, पीएम अल्बनीज ने किया ऐलान

Social Media Ban in Australia: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार (7 नवंबर) को कैनबरा में पत्रकारों से कहा, "सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है। मैं इस पर रोक लगाना चाहता हूं।" उन्होंने इस महीने के अंत में इस संबंध में एक कानून पेश करने का वादा किया

Akhileshअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 9:41 AM
Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन, पीएम अल्बनीज ने किया ऐलान
Social Media Ban in Australia: ऑस्ट्रेलियाई सरकार 16 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लाएगी

Social Media Ban in Australia: ऑस्ट्रेलिया अब 16 साल से कम उम्र के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार (7 नवंबर) को कहा कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही संबंधित कंपनियों को नए नियमों को लागू करना होगा या फिर उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री के अनुसार इस साल ऑस्ट्रेलियाई संसद में इससे संबंधित एक विधेयक पेश किया जाएगा।

अल्बनीज ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी कि वे पहुंच को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी माता-पिता या युवा लोगों पर नहीं होगी। प्रधानमंत्री अल्बनीज ने गुरुवार को कैनबरा में पत्रकारों से कहा, "सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है। मैं इस पर टाइम की मांग कर रहा हू।" उन्होंने इस महीने के अंत में संसद में कानून पेश करने का वादा किया।

अल्बनीज ने कहा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी कि वे पहुंच को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। जिम्मेदारी माता-पिता या युवा लोगों की नहीं होगी। यूजर्स के लिए कोई दंड का प्रावधाननहीं होगा।"

कंपनियों पर होगी कार्रवाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें