Get App

Bangladesh: बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई की मांग, इस्कॉन ने भारत सरकार से भी मांगी मदद

Bangladesh ISKCON priest arrested: बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी ने पूरे हिंदू समुदाय में हलचल मचा दी है। उनके खिलाफ आतंकवाद से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस्कॉन जैसे शांति और भक्ति पर आधारित संगठन के लिए ये आरोप पूरी तरह से निराधार बताए जा रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 12:04 PM
Bangladesh: बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई की मांग, इस्कॉन ने भारत सरकार से भी मांगी मदद
बांग्लादेश ने हिंदू नेता कृष्ण दास प्रभु को हिरासत में लिया, ढाका एयरपोर्ट से उठाकर ले गए किसी अज्ञात जगह

Bangladesh ISKCON priest arrested: इस्कॉन (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण चेतना संस्था) ने प्रमुख हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को हिरासत में लेने के लिए बांग्लादेश सरकार की आलोचना की है। X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में धार्मिक संगठन ने कहा है कि यह बेबुनियाद आरोप लगाना अपमानजनक है कि इस्कॉन का दुनिया में कहीं भी आतंकवाद से कोई लेना-देना है। बांग्लादेश में तख्तापलट की कोशिश के दौरान से अब तक जारी वहां के हिंदू बाशिंदों के खिलाफ हिंसा थमी नहीं है। इसके खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बांग्लादेश की मीडिया से आई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को ढाका एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसकी मानें तो चिन्मय प्रभु को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

भिक्षु की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए संगठन ने मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की भी मांग की है। संगठन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "इस्कॉन भारत सरकार से तत्काल कदम उठाने और बांग्लादेश सरकार से बात करने और यह बताने का आग्रह करता है कि हम एक शांतिप्रिय भक्ति आंदोलन हैं।"

बांग्लादेशी अधिकारियों ने हिंदू नेता पर देशद्रोह का आरोप लगाया है। यह घटनाक्रम कृष्ण दास द्वारा हिंदू समुदाय के लिए न्याय की मांग करते हुए एक विशाल रैली आयोजित करने के कुछ दिनों बाद हुआ है। दास बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों की नई लहर के मद्देनजर हिंदुओं के लिए अधिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें