Bangladesh ISKCON priest arrested: इस्कॉन (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण चेतना संस्था) ने प्रमुख हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को हिरासत में लेने के लिए बांग्लादेश सरकार की आलोचना की है। X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में धार्मिक संगठन ने कहा है कि यह बेबुनियाद आरोप लगाना अपमानजनक है कि इस्कॉन का दुनिया में कहीं भी आतंकवाद से कोई लेना-देना है। बांग्लादेश में तख्तापलट की कोशिश के दौरान से अब तक जारी वहां के हिंदू बाशिंदों के खिलाफ हिंसा थमी नहीं है। इसके खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
