सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद को कथित तौर पर जहर देने की कोशिश की गई है। विद्रोहियों के सत्ता से हटाए जाने के बाद पूर्व नेता पिछले साल 8 दिसंबर से मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संरक्षण में हैं। जनरल SVR नाम के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, असद की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने मेडिकल हेल्प मांगी और फिर वह "जोर-जोर से खांसने लगे और उनका "दम घुटने" लगा। इस सोशल मीडिया अकाउंट को रूस में एक पूर्व जासूस चलाता है।