BMW Recall: लग्जरी कार मेकर BWM AG ने अपनी 90,000 पुरानी गाड़ियों को टकाटा एयरबैग (Takata Airbag) में गड़बड़ी की आशंका के बीच वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने इन गाड़ियों के मालिकों से आग्रह किया है कि वे तब तक अपनी कार न चलाएं, जब तक इस खराब डिवाइस को रिप्लेस नहीं कर दिया जाता है। ऐसे आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी की टक्कर लगने पर ये एयर बैग क्रैश हो जाते हैं।