Get App

चीन की इकोनॉमी को बड़ा झटका, जुलाई में एक्सपोर्ट में 14 फीसदी से ज्यादा घटा

चीन का एक्सपोर्ट जुलाई में साल दर साल आधार पर 14.5 फीसदी घटा है। इस दौरान इंपोर्ट में 12.4 फीसदी गिरावट आई। एक्सपोर्ट में गिरावट एनालिस्ट्स के अनुमान से ज्यादा है। रायटर्स के एक पोल में निर्यात में 12.5 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया गया था। एक्सपोर्ट में गिरावट चीन की इकोनॉमी के लिए बड़ा झटका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 12:06 PM
चीन की इकोनॉमी को बड़ा झटका, जुलाई में एक्सपोर्ट में 14 फीसदी से ज्यादा घटा
चीन के निर्यात में गिरावट उसकी इकोनॉमी के लिए अच्छी नहीं है। इसकी वजह यह है कि चीन की जीडीपी में एक्सपोर्ट की ज्यादा हिस्सेदारी है। चीन की इकोनॉमी में एक्सपोर्ट से जुड़ी गतिविधियों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है।

चीन की इकोनॉमी से जुड़ी खराब खबरों के आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। चीन के एक्सपोर्ट (Export from China) में (डॉलर में) गिरावट आई है। सरकार ने 8 अगस्त को इस बारे में बताया। उसने कहा कि जुलाई में एक्सपोर्ट साल दर साल आधार पर 14.5 फीसदी घटा है। इस दौरान इंपोर्ट में 12.4 फीसदी गिरावट आई। एक्सपोर्ट में गिरावट एनालिस्ट्स के अनुमान से ज्यादा है। रायटर्स के एक पोल में निर्यात में 12.5 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया गया था। इंपोर्ट्स में 5 फीसदी तक गिरावट का अनुमान था। चीन से अमेरिका को निर्यात में भी 23.1 फीसदी कमी आई है। यूरोपीय यूनियन को एक्सपोर्ट 20.6 फीसदी गिरा। एसोसिएशंस ऑफ साउथइस्ट एशियंश नेशंस को निर्यात में 21.4 फीसदी कमी आई है।

आयात में भी बड़ी गिरावट

रूस से चीन के आयात में जुलाई में 8.1 फीसदी गिरावट आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और दूसरे देशों की इकोनॉमी में सुस्ती की वजह से इन देशों को चीन का निर्यात घटा है। हालांकि, चीन में घरेलू मांग भी कमजोर बनी हुई है। जुलाई में चीन का क्रूड ऑयल का इंपोर्ट 20.8 फीसदी कम रहा। इंटिग्रेटेड सर्किट का आयात भी करीब 17 फीसदी गिर गया। जुलाई में विदेशी व्यापार में आई गिरावट से चीन के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट की कमजोर स्थिति का पता चलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें