Covid Updates: कोरोना महामारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। चीन के महानगर चेंगडू (Chengdu) को मंगलवार से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा यानी कि लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। इससे वहां के 2.1 करोड़ लोगों की आम जिंदगी प्रभावित होगी। अभी तक कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के पश्चिमी हिस्से में स्थित इस महानगर में नहीं फैला था लेकिन अब यहां लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। चेंगडू में लॉकडाउन का न सिर्फ वहां के निवासियों बल्कि दुनिया भर की इकॉनमी पर असर दिखेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटो कंपनियों की मौजूदगी है।