Get App

Covid Zero की नीति के चलते चीन की मेगासिटी में मंगलवार से लॉकडाउन, इस वजह से पूरी दुनिया होगी प्रभावित

चेंगडू में लॉकडाउन का न सिर्फ वहां के निवासियों बल्कि दुनिया भर की इकॉनमी पर असर दिखेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2022 पर 11:50 AM
Covid Zero की नीति के चलते चीन की मेगासिटी में मंगलवार से लॉकडाउन, इस वजह से पूरी दुनिया होगी प्रभावित
Covid Updates: कोरोना महामारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। चीन के महानगर चेंगडू को मंगलवार से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा यानी कि लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।

Covid Updates: कोरोना महामारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। चीन के महानगर चेंगडू (Chengdu) को मंगलवार से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा यानी कि लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। इससे वहां के 2.1 करोड़ लोगों की आम जिंदगी प्रभावित होगी। अभी तक कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के पश्चिमी हिस्से में स्थित इस महानगर में नहीं फैला था लेकिन अब यहां लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। चेंगडू में लॉकडाउन का न सिर्फ वहां के निवासियों बल्कि दुनिया भर की इकॉनमी पर असर दिखेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटो कंपनियों की मौजूदगी है।

चीन की Covid Zero नीति के चलते लगेगा लॉकडाउन

बुधवार को चेंगडू में कोरोना् के 157 केसेज सामने आए। और अब चेंगडू में कोरोना के 900 से अधिक केसेज हो चुके हैं। कोरोना से जुड़े आंकड़े स्थानीय स्तर का स्वास्थ्य आयोग जारी करती है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अपनी कोविड जीरो नीति के चलते यहां लॉकडाउन लगाने का फैसला किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें