China News: चीन ने 10 महीने में पहली बार आज लेंडिंग बेंचमार्क में कटौती की है। यह कटौती धीमी गति से हो रही रिकवरी में तेजी लाने के लिए की गई है। पिछले हफ्ते ही चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने शॉर्ट और मीडियम टर्म की नीतिगत दरों में कटौती किया था। इससे यह संकेत मिला कि केंद्रीय बैंक रिकवरी को बढ़ाने के लिए मौद्रिक नीतियों में ढील का एक और दौर शुरू करने वाला है। अब चीन ने लेंडिंग बेंचमार्क में भी कटौती कर दिया है। एक साल के लोन प्राइम रेट (LPR) 10 बेसिस प्वाइंट्स (0.10 फीसदी) घटाकर 3.55 फीसदी और पांच साल का एलपीआईर भी 0.10 फीसदी कम करके 4.20 फीसदी कर दिया गया है। इससे पहले चीन ने आखिरी बार अगस्त 2022 में दोनों दरों में कटौती की थी।