PM Modi Podcast with Lex Fridman: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने सोमवार (27 मार्च) को AI रिसर्चर के पॉडकास्ट में भारत-चीन संबंधों पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि चीन और भारत के बीच सहयोग ही दोनों देशों के लिए एकमात्र विकल्प है। ड्रैगन ने कहा कि चीन-भारत संबंधों पर प्रधानमंत्री मोदी की हालिया टिप्पणी सराहनीय है। पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने मतभेदों के बजाय संवाद पर जोर दिया था।