Get App

China Protests: कोरे कागज और फिजिक्स के फॉर्मूले के जरिए चीन की जनता ने बिगाड़ा शी जिनपिंग का समीकरण, क्या आपने देखे ऐसे अनोखे प्रदर्शन?

China Protests: जिस तरह चीन में सरकार या अपने नेता का विरोध करना कोई सामान्य बात नहीं है, ठीक वैसे ही यहां के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के जो तरीके अपनाए हैं, वो भी कोई आम तरीके नहीं है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 29, 2022 पर 6:07 PM
China Protests: कोरे कागज और फिजिक्स के फॉर्मूले के जरिए चीन की जनता ने बिगाड़ा शी जिनपिंग का समीकरण, क्या आपने देखे ऐसे अनोखे प्रदर्शन?
China Protests: कोरे कागज और फिजिक्स के फॉर्मूले के जरिए चीन की जनता ने बिगाड़ा शी जिनपिंग का समीकरण

China Protests: चीन (China) में सरकार की Zero Covid Policy को लेकर आम जनता की नाराजगी अब सबके सामने खुल कर आ चुकी है। नाराज लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन (Protests) करने लगे। बीजिंग (Beijing) और शंघाई (Shanghai) समेत देश के कई बड़े शहरों में प्रदर्शन हुए और गुस्साए लोगों ने खुलकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jingping) के इस्तीफे की मांग की। साथ ही उनकी कम्यूनिस्ट पार्टी (Communist Party) को भी सत्ता से बेदखल करने की गूंज इन प्रदर्शनों में सुनाई पड़ी। DW की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार और रविवार को हुए इन प्रदर्शनों के बाद सोमवार सुबह को पुलिस ने रोक-रोक कर लोगों की तलाशी ली, ताकि लोगों को दोबारा प्रदर्शन करने से रोका जा सके।

जिस तरह चीन में सरकार या अपने नेता का विरोध करना कोई सामान्य बात नहीं है, ठीक वैसे ही यहां के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के जो तरीके अपनाए हैं, वो भी कोई आम तरीके नहीं है। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सफेद कागज (Plain White Paper) पर फिजिक्स की इक्वेशन (Physics Equation) लिखकर विरोध जताया, तो कहीं लोगों ने खाली सफेद शीट या कोरा कागज हवा में लहराते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।

China Protests: प्रदर्शन का प्रतीक कोरा कागज

सोशल मीडिया पर चीन से आईं कई वीडियो और तस्वीरों में लोगों को हाथों में सफेद रंग का कोरा कागज में लहराते हुए देखा गया। ये सफेद खाली पेपर, चीन में लगे सेंसरशिप (Censorship) के विरोध का प्रतीक बन गया है। चीन एक ऐसा देश है, जो असंतोष या विरोध को सहन नहीं कर पाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें