China Protests: चीन (China) में सरकार की Zero Covid Policy को लेकर आम जनता की नाराजगी अब सबके सामने खुल कर आ चुकी है। नाराज लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन (Protests) करने लगे। बीजिंग (Beijing) और शंघाई (Shanghai) समेत देश के कई बड़े शहरों में प्रदर्शन हुए और गुस्साए लोगों ने खुलकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jingping) के इस्तीफे की मांग की। साथ ही उनकी कम्यूनिस्ट पार्टी (Communist Party) को भी सत्ता से बेदखल करने की गूंज इन प्रदर्शनों में सुनाई पड़ी। DW की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार और रविवार को हुए इन प्रदर्शनों के बाद सोमवार सुबह को पुलिस ने रोक-रोक कर लोगों की तलाशी ली, ताकि लोगों को दोबारा प्रदर्शन करने से रोका जा सके।