China: चीन सरकार ने तिब्बत में बोर्डिंग स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए कोशिश तेज कर दी है। इसी बीच एक तिब्बती विद्वान ने चीन सरकार की ओर से तिब्बत में खोले गए बोर्डिंग स्कूलों की कड़ी निंदा की। है। चीन का तिब्बत कर करीब 74 साल से कब्जा है। चीन ने अब तिब्बती नागरिकों से उनके 4 से 6 साल के बच्चों को छीन कर बोर्डिंग स्कूलों में जबरन एडमिशन करना शुरू कर दिया है। चीन के ये ऐसे बोर्डिंग स्कूल हैं। जहां तिब्बत की संस्कृति, जीवन शैली और भाषा का दूर-दूर का रिश्ता नहीं है। इन बच्चों को कई सालों से जबरन माता-पिता से दूर रखकर चीनी भाषा सिखाई जा रही है।