चीन (China) आए दिन नई-नई खोज और तकनीक को बढ़ावा देने में जुटा है। इसी कड़ी में चीन के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के क्रस्ट (Earth Crust) में 10,000 मीटर यानि करबी 32,808 फीट ड्रिल यानि छेद करना शुरू कर दिया है, क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ग्रह की सतह के ऊपर और नीचे नई सीमाओं की खोज कर रही है। सरकारी न्यूज एजेंसी Xinhua के अनुसार, चीन में ये अब तक के सबसे गहरे बोरहोल (borehole) के लिए ड्रिलिंग की जा रही है, जो देश के तेल-समृद्ध शिंजियांग (Xinjiang) प्रांत में मंगलवार को शुरू हुई।