Coronavirus: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लंबे समय तक रहा है। अभी भी इसका खतरा टला नहीं है। अब इस जानलेवा बीमारी का एक नया वेरिएंट सुर्खियों है। यह नया वेरिएंट संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates -UAE) में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization -WHO) ने इस नए वेरिएंट की पुष्टि की है। WHO ने 28 साल के एक शख्स पर मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस (Middle East Respiratory Syndrome Coronavirus-MERS-CoV) की पहचान की है। WHO के मुताबिक, मरीज अबू धाबी के अल ऐन शहर (Al Ain city) का रहने वाला है। उसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है।