Get App

Coronavirus: UAE में कोरोना के नए वेरिएंट से मचा हड़कंप, WHO ने की पहचान, जानिए लक्षण और बचाव

Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ है। 4 साल से चल रहा है कोरोना का सफर कब खत्म होगा, इस बारे में किसी कोई जानकारी नहीं है। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में 28 साल का एक शख्स कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित हो गया है। विश्व स्वासथ्य संगठन ने नए वेरिएंट को MERS-CoV के रूप में पहचान की है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 10:32 AM
Coronavirus: UAE में कोरोना के नए वेरिएंट से मचा हड़कंप, WHO ने की पहचान, जानिए लक्षण और बचाव
Coronavirus: MERS-CoV की पहचान पहली बार 2012 में सऊदी अरब में हुई थी। अब तक इसकी चपेट में 2,605 लोग आ चुके हैं

Coronavirus: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लंबे समय तक रहा है। अभी भी इसका खतरा टला नहीं है। अब इस जानलेवा बीमारी का एक नया वेरिएंट सुर्खियों है। यह नया वेरिएंट संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates -UAE) में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization -WHO) ने इस नए वेरिएंट की पुष्टि की है। WHO ने 28 साल के एक शख्स पर मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस (Middle East Respiratory Syndrome Coronavirus-MERS-CoV) की पहचान की है। WHO के मुताबिक, मरीज अबू धाबी के अल ऐन शहर (Al Ain city) का रहने वाला है। उसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है।

कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से पीड़ित शख्स ऊंट, बकरियो भेड़ों के साथ कभी संपर्क में नहीं आया है। जिससे यह बीमारी फैलती है। UAE ने 10 जुलाई को विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया था। इसके बाद WHO ने इस नए वेरिएंट की पुष्टि की है।

8 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुआ था मरीज

बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के चलते मरीज को 8 जून को भर्ती कराया गया था। जहां MERS-CoV पॉजिटिव की चपेट में आने की पुष्टि हुई। इस शख्‍स के कोरोना वायरस के इस वेर‍िएंट की चपेट में आने का पता लगने के बाद से स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से 108 लोगों की और जांच की गई है। यह सभी वो लोग हैं जोक‍ि संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि के संपर्क में आए थे। हालांकि अब तक इस नए वेरिएंट से संक्रमित दूसरा मरीज नहीं मिला है। जिस शख्स में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसकी मौजूदा स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें