BitCoin@Record High: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन की चमक डोनाल्ड ट्रंप की आहट पर चमक गई। अमेरिकी चुनाव के नतीजे अभी आए नहीं हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस रेस में काफी आगे चल रहे हैं जिसके चलते बिटक्वॉइन उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और इसने 75 हजार डॉलर के लेवल को छू दिया। इससे पहले का रिकॉर्ड हाई 73,797.68 डॉलर था जो इसने 14 मार्च को छुआ था। इसके बाद यह 70 हजार डॉलर के नीचे तक आ गया था। आज की बात करें तो फिलहाल बिटक्वॉइन 9.28 फीसदी की बढ़त के साथ 74,362.19 डॉलर के भाव पर है और इसने 75,011.06 डॉलर का रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ था।