Get App

Bill Gates को Cryptocurrencies पर भरोसा नहीं, बताया वह क्यों इससे दूर रहते हैं

गेट्स ने कहा कि वह उन चीजों में इनवेस्ट करना पसंद करते हैं कि जिनका कोई वैल्यूएबल आउटपुट होता है। आज जिस तरह से क्रिप्टोकरेंसी काम करती है, उससे इसका इस्तेमाल कुछ आपराधिक गतिविधियों के लिए हो सकता है। इससे दूर रहना फायदेमंद है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2022 पर 4:50 PM
Bill Gates को Cryptocurrencies पर भरोसा नहीं, बताया वह क्यों इससे दूर रहते हैं
फरवरी में वॉल स्ट्रीट जनर्ल को दिए इंटरव्यू में भी गेट्स ने क्रिप्टोकरेंसीज की आलोचना की थी।

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates को Cryptocurrencies पर भरोसा नहीं है। वह कई बार क्रिप्टो पर संदेह जता चुके हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में Reddit पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में उन्होंने इस बात से पर्दा उठाया कि वह क्रिप्टो में क्यों नहीं इनवेस्ट करते हैं।

गेट्स ने कहा कि वह उन चीजों में इनवेस्ट करना पसंद करते हैं कि जिनका कोई वैल्यूएबल आउटपुट होता है। उन्होंने कहा, "कंपनियों की वैल्यू इस बात पर निर्भर करती है कि वे कितने अच्छे प्रोडक्ट्स बनाती हैं। क्रिप्टो की वैल्यू ऐसी है, जिसे दूसरा कोई तय करता है। दूसरा कोई इससे खरीदता है जिससे दूसरे इनवेस्टमेंट की तरह इससे समाज का कोई भला नहीं होता है।"

यह भी पढ़ें : eMudhra के इश्यू से दूर रहें, Delhivery की लिस्टिंग होगी कमजोर लेकिन Venus देगा मुनाफा: सोनम श्रीवास्तव

फरवरी में वॉल स्ट्रीट जनर्ल को दिए इंटरव्यू में भी गेट्स ने क्रिप्टोकरेंसीज की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, "आज जिस तरह से क्रिप्टोकरेंसी काम करती है, उससे इसका इस्तेमाल कुछ आपराधिक गतिविधियों के लिए हो सकता है। इससे दूर रहना फायदेमंद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें