Davos 2023 : गीता गोपीनाथ ने कहा कि यह साल खासा मुश्किल रहने वाला है, लेकिन मजबूत वापसी के संकेत भी मिल रहे हैं। आईएमएफ की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गोपीनाथन ने दावोस में यह बात कही। वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की सालाना बैठक में भाग लेने के लिए वहां पहुंची हुई हैं। Gita Gopinath ने दावोस से इससे संबंधित एक वीडियो शेयर किया और कहा कि बढ़ती महंगाई और रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) के साथ-साथ महामारी मिलकर 2023 को एक मुश्किल साल बना देंगी। हालांकि, कई देशों में लेबर मार्केट में मजबूती और दुनिया के कुछ हिस्सों में कंजम्प्शन के बने रहने से मजबूत वापसी के संकेत भी मिल रहे हैं।