अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनियों पर टैक्स घाटने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि वह कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 20 फीसदी कर देंगे। उन्होंने राष्ट्रपति के अपने पहला कार्यकाल में भी कंपनियों पर टैक्स घटाया था। ट्रंप के इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार होने की संभावना है। इसका औपचारिक ऐलान अगले महीने होने की उम्मीद है। इससे पहले ट्रंप 2016 से 2020 के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 2020 में दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए उन्होंने चुनाव लड़ा था। लेकिन, वह डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडने से मुकाबले में हार गए थे।
