H-1B Visa Debate: अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रुख H-1B वीजा पर बदल गया है। उनका कहना है कि वह अत्यधिक कुशल वर्कर्स के लिए इमीग्रेशन वीजा को सपोर्ट करते हैं। उन्होंने यह बात न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ बातचीत में कही। वह H-1B वीजा के मसले पर मची बहस में अरबपति और टेस्ला फाउंडर एलॉन मस्क के साथ खड़े दिखाई दिए। H-1B वीजा प्रोग्राम का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा है कि उन्हें हमेशा से वीजा पसंद रहा है और वह हमेशा से वीजा के पक्ष में रहे हैं। H-1B वीजा कंपनियों को स्पेशिएलिटी ऑक्यूपेशंस में विदेशी वर्कर्स को नियुक्त करने की इजाजत देता है।