Get App

H-1B वीजा पर डोनाल्ड ट्रंप ने मारी पलटी, एलॉन मस्क के साथ हुए; कहा- यह एक बढ़िया प्रोग्राम

डोनाल्ड ट्रंप का H-1B वीजा पर नया रिमार्क एलॉन मस्क की ओर से इस मुद्दे पर जंग छेड़ने की कसम खाने के एक दिन बाद आया है। H-1B वीजा कंपनियों को स्पे​शिएलिटी ऑक्यूपेशंस में विदेशी वर्कर्स को नियुक्त करने की इजाजत देता है। MAGA के कट्टर समर्थकों ने मस्क की आलोचना की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 29, 2024 पर 10:12 AM
H-1B वीजा पर डोनाल्ड ट्रंप ने मारी पलटी, एलॉन मस्क के साथ हुए; कहा- यह एक बढ़िया प्रोग्राम
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है​ कि उनकी संपत्तियों पर कई H-1B वीजा हैं।

H-1B Visa Debate: अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रुख H-1B वीजा पर बदल गया है। उनका कहना है कि वह अत्यधिक कुशल वर्कर्स के लिए इमीग्रेशन वीजा को सपोर्ट करते हैं। उन्होंने यह बात न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ बातचीत में कही। वह H-1B वीजा के मसले पर मची बहस में अरबपति और टेस्ला फाउंडर एलॉन मस्क के साथ खड़े दिखाई दिए। H-1B वीजा प्रोग्राम का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा है कि उन्हें हमेशा से वीजा पसंद रहा है और वह हमेशा से वीजा के पक्ष में रहे हैं। H-1B वीजा कंपनियों को स्पे​शिएलिटी ऑक्यूपेशंस में विदेशी वर्कर्स को नियुक्त करने की इजाजत देता है।

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मेरी संपत्तियों पर कई H-1B वीजा हैं। मैं H-1B में विश्वास करता रहा हूं। मैंने इसका कई बार इस्तेमाल किया है। यह एक बढ़िया प्रोग्राम है।" यह वही ट्रंप हैं, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में फॉरेन वर्कर वीजा की एक्सेस को प्रतिबंधित कर दिया था और अतीत में H-1B वीजा प्रोग्राम की आलोचना करते रहे हैं।

एलॉन मस्क ने दी जंग छेड़ने की धमकी

एलॉन मस्क और अन्य टेक दिग्गजों ने इस सप्ताह तर्क दिया कि H-1B वीजा प्रोग्राम यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि अमेरिकी कंपनियां अत्यधिक कुशल वर्कर्स पा सकें, जो अमेरिकी वर्कफोर्स में आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। इसलिए इसका विस्तार किया जाना चाहिए। ट्रंप का H-1B वीजा पर नया रिमार्क मस्क की ओर से इस मुद्दे पर जंग छेड़ने की कसम खाने के एक दिन बाद आया है। मस्क का तर्क है, "मैं अमेरिका में इतने सारे महत्वपूर्ण लोगों के साथ हूं, जिन्होंने स्पेसएक्स, टेस्ला और सैकड़ों अन्य कंपनियों का निर्माण किया, जिन्होंने अमेरिका को मजबूत बनाया, इसका कारण H1B है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें