अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी डॉलर को बचाने के लिए BRICS देशों को एक धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इंटरनेशनल ट्रेड में अमेरिकी डॉलर को किसी और करेंसी से रिप्लेस किया तो BRICS देशों को अमेरिका की ओर से 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना होगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि हो सकता है कि ऐसा करने वाले देश को अमेरिकी बाजार को अलविदा कहना पड़ जाए।