Donald Trump News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई सरकार में अहम पदों पर नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क और भारतीय-अमेरिकी कारोबारी विवेक रामास्वामी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने एक बयान में कहा, "मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलॉन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।" रामास्वामी अगले साल 20 जनवरी से प्रभावी हो रहे ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं।