शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर बैन न लगे, इसके लिए चाइनीज अधिकारी अब इसका अमेरिकी कारोबार एलॉन मस्क (Elon Musk) को बेचने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया गया है। हालांकि चीन के अधिकारियों की यह भी कोशिश है कि टिकटॉक का मालिकाना हक इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के पास बना रहे। फिलहाल प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन जजों ने 10 जनवरी को बहस के दौरान संकेत दे दिया कि इस पर बैन हटने की संभावना नहीं है। टिकटॉक पर 19 जनवरी से बैन लगने वाला है।
