Elon Musk : एलॉन मस्क ने मंगलवार को ऐलान किया कि ट्विटर (Twitter) पर “ब्लू वेरिफाइड” बैज को रिलॉन्च करने के प्लान को टाल दिया गया है, जब तक इम्पर्सनाइजेशन (impersonation) यानी फेक अकाउंट की समस्या का समाधान नहीं हो जाता। 8 डॉलर प्रति महीने के ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्लान (blue tick verification plan) की पेशकश के चलते प्लेटफॉर्म पर कई फेक अकाउंट्स बन गए थे। यह समस्या इतनी गंभीर थी कि Twitter को आईओएस यूजर्स (iOS users) के लिए लॉन्च करने के तीन दिन के भीतर 8 डॉलर के प्लान को सस्पेंड करना पड़ा था।