Get App

Elon Musk ने Twitter के 8 डॉलर के ‘ब्लूटिक प्लान’ पर लगाई रोक, जानिए क्यों लिया यह फैसला

एलॉन मस्क ने मंगलवार को ऐलान किया कि ट्विटर (Twitter) पर “ब्लू वेरिफाइड” बैज को रिलॉन्च करने के प्लान को टाल दिया गया है, जब तक इम्पर्सनाइजेशन (impersonation) यानी फेक अकाउंट की समस्या का समाधान नहीं हो जाता।

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 22, 2022 पर 10:43 AM
Elon Musk ने Twitter के 8 डॉलर के ‘ब्लूटिक प्लान’ पर लगाई रोक, जानिए क्यों लिया यह फैसला
Elon Musk ने ट्विटर के कर्मचारियों (Twitter employees) से हाल में कहा, कंपनी अपना पेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन रिलॉन्च नहीं करेगी

Elon Musk : एलॉन मस्क ने मंगलवार को ऐलान किया कि ट्विटर (Twitter) पर “ब्लू वेरिफाइड” बैज को रिलॉन्च करने के प्लान को टाल दिया गया है, जब तक इम्पर्सनाइजेशन (impersonation) यानी फेक अकाउंट की समस्या का समाधान नहीं हो जाता। 8 डॉलर प्रति महीने के ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्लान (blue tick verification plan) की पेशकश के चलते प्लेटफॉर्म पर कई फेक अकाउंट्स बन गए थे। यह समस्या इतनी गंभीर थी कि Twitter को आईओएस यूजर्स (iOS users) के लिए लॉन्च करने के तीन दिन के भीतर 8 डॉलर के प्लान को सस्पेंड करना पड़ा था।

बन गए थे जीसस क्राइस्ट और जॉर्ज बुश जैसे कई फेक प्रोफाइल

Twitter पर जीसस क्राइस्ट (Jesus Christ) और जॉर्ज बुश (George Bush) जैसे कई फेक प्रोफाइल सामने आ गए थे। इस प्लेटफॉर्म पर कुछ समय के लिए Elon Musk नाम का एक फेक प्रोफाइल सामने आया था। ये सभी प्रोफाइल ब्लू टिक वेरिफाइड (blue tick verified) थे। मस्क ने ट्वीट किया, Blue Verified के रिलॉन्च को टाल दिया गया है, जब तक फेक अकाउंट पर रोक लगने का भरोसा नहीं हो जाता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें