Get App

Twitter रिजेक्ट करती है ऑफर तो ऐसे टेकओवर करेंगे Elon Musk, बोले- प्लान बी है तैयार

मस्क ने ट्वीट किया, ट्विटर को प्राइवेट बनाने के लिए कानून के तहत कई शेयरहोल्डर रखने की कोशिश करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2022 पर 1:40 PM
Twitter रिजेक्ट करती है ऑफर तो ऐसे टेकओवर करेंगे Elon Musk, बोले- प्लान बी है तैयार
एलॉन मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की दर से 41.39 अरब डॉलर में कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर दिया है

Tesla chief Elon Musk : टेस्ला के चीफ एलॉन मस्क ने कहा कि उनके पास ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए ‘प्लान बी’  भी मौजूद है। अगर सोशल मीडिया कंपनी उनके ऑफर को खारिज करती है तो वह उसे खरीदने के लिए प्लान बी का इस्तेमाल करेंगे। स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है।

ट्विटर (Twitter) ने एलॉन मस्क की पूरी कंपनी खरीदने के लिए लाई गई होस्टाइल बिड यानी जबरन खरीदने के ऑफर पर विचार करने के लिए गुरुवार की दोपहर को इमरजेंसी बैठक बुलाई थी।

कई शेयरहोल्डर रखने की कोशिश करेंगे

द स्पेक्टेटर की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के घटनाक्रम में मस्क ने कहा कि अगर ट्विटर का बोर्ड उनके ऑफिर को खारिज करता है तो उनके पास प्लान बी मौजूद है। उन्होंने ट्वीट किया, “ट्विटर को प्राइवेट बनाने के लिए कानून के तहत कई शेयरहोल्डर रखने की कोशिश करेंगे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें