Get App

एलॉन मस्क के X ने निकाले गए ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारियों को पहले तो किया ज्यादा भुगतान, अब दे रहा कानूनी कार्रवाई की धमकी!

यह ओवरपेमेंट तब हुआ जब एक्स ने भुगतान जारी करते समय अमेरिकी से ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में करेंसी कंवर्जन की गलत गणना की। इनमें से कुछ कर्मचारियों को 18 महीने से भी पहले नौकरी से निकाल दिया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2024 पर 4:31 PM
एलॉन मस्क के X ने निकाले गए ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारियों को पहले तो किया ज्यादा भुगतान, अब दे रहा कानूनी कार्रवाई की धमकी!
ऐसा बताया जा रहा है कि एक्स कॉर्प ने गलती से इन कर्मचारियों को 2.5 गुना तक ज्यादा पेमेंट कर दिया था

बिलियनायर एलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहा है। एक्स का कहना है कि करेंसी कंवर्जन में हुई गलती के कारण कथित रूप से इन कर्मचारियों को ज्यादा भुगतान कर दिया गया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलॉन मस्क के प्लेटफॉर्म जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था ने गलती स्वीकार की है और अब कुछ मामलों में 70,000 डॉलर तक की राशि चुकाने की मांग कर रहा है।

यह ओवर पेमेंट तब हुआ जब एक्स ने अपने छंटनी किए गए कर्माचारियों भुगतान जारी करते समय अमेरिकी से ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के करेंसी कंवर्जन में गलत गणना कर दी थी। कुछ कर्मचारियों को 18 महीने से भी पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम छह पूर्व कर्मचारियों को कानूनी नोटिस भी मिले हैं।

गौरतलब है कि टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स कॉर्प जैसी कंपनियों के मालिक मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को करीब 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर एक्स कॉर्प कर दिया। इस अधिग्रहण के बाद एक्स के मैनेजमेंट समेत कई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई थी। छंटनी के दौरान इन सभी को हर्जाना भी मिला था। इसी हर्जाने में करेंसी कंवर्जन की ये गलती हुई थी। हालांकि, अब टेस्ला के सीईओ का कहना है कि इन लोगों को गलती से ज्यादा पैसे चले गए हैं। इन्हें यह वापस करना होगा। पैसा वापस न करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्स के एशिया प्रशांत मानव संसाधन विभाग ने ईमेल भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर (US Dollars) को ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बदलने के दौरान कंपनी चूक हुई है। इसके चलते कर्मचारियों को 1500 से 70 हजार डॉलर तक ज्यादा मिल गए हैं। यह गलती जनवरी, 2023 में हुई है। इसलिए अगर आप अपनी सुविधानुसार जल्द से जल्द हमें पैसे वापस करते हैं तो हम आपके आभारी होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें