Get App

यूरोपीय कंपनियों का चीन से हो रहा मोहभंग, क्या इंडिया इस मौके का फायदा उठा पाएगा?

यूरोपियन यूनियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (European Union Chamber of Commerce) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश को कोरोना मुक्त (Covid Zero) करने पर बहुत ज्यादा फोकस चीन (China Government) के लिए महंगा पड़ सकता है। इससे इकोनॉमी की अनदेखी हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 10:39 AM
यूरोपीय कंपनियों का चीन से हो रहा मोहभंग, क्या इंडिया इस मौके का फायदा उठा पाएगा?
यूरोपीय कंपनियों को यह चिंता सता रही है कि चीन सरकार कब अपनी वायरस कंट्रोल पॉलिसी बंद करेगी और इंटरनेशनल बॉर्डर्स को खोलेगी।

देश को कोरोना मुक्त (Covid Zero) करने पर बहुत ज्यादा फोकस चीन (China Government) के लिए महंगा पड़ सकता है। इससे इकोनॉमी की अनदेखी हो रही है। इस वजह से यूरोपीय कंपनियों के बीच इनवेस्टमेंट के लिहाज से चीन का अट्रैक्शन घट रहा है। यूरोपियन यूनियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (European Union Chamber of Commerce) ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। उसने चीन की सरकार को रिफॉर्म पर ज्यादा ध्यान देने की भी सलाह दी है।

बुधवार (20 सितंबर) को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के फैसलों के बाद चीन को अप्रत्याशित, कम भरोसमंद और असक्षम देश के रूप में देखा जा रहा है। इस वजह से चीन में भरोसा घट रहा है। कंपनियां अपना निवेश ऐसे दूसरे मार्केट्स में शिफ्ट करने के बारे में सोच रही हैं, जो ज्यादा भरोसेमंद है और जिनकी पॉलिसी को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : NPS से अब सिर्फ 3 दिन में निकल जाएगा आपका पैसा, PFRDA ने बदला नियम

चैंबर के प्रेसिडेंट Joerg Wuttke ने कहा, "इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां बिजनेस करने के लिए आए हैं। लेकिन हम देख रहे हैं कि विचारधारा की वजह से मार्केट सिकुड़ रहा है। विचारधार इकोनॉमी पर भारी पड़ रही है।" उन्होंने इसके कई उदाहरण दिए। इनमें खर्च बढ़ने के बावजूद कोविड को लेकर ज्यादा फोकस, टेक्नोलॉजी कंपनियों के खिलाफ कड़े कदम और पिछले साल हुई बिजली की कमी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें