FTX CEO Sam Bankman : एफटीएक्स के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड ने अपने कर्मचारियों से कहा कि अपनी कंपनी के लिए वह सभी ऑप्शंस पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (cryptocurrency exchange) बाइनैंस (Binance) के साथ प्रस्ताविट बेलआउट के लिए डील रद्द होने के बाद यह बात कही है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है।