Get App

FTX की Binance के साथ डील रद्द, CEO Sam Bankman बोले- सभी विकल्पों पर चल रहा है विचार

FTX : मंगलवार की सुबह से पहले 72 घंटों में 6 अरब डॉलर की निकासी के साथ एफटीएक्स की वित्तीय सेहत को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई थीं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 9:39 AM
FTX की Binance के साथ डील रद्द, CEO Sam Bankman बोले- सभी विकल्पों पर चल रहा है विचार
FTX के एक प्रतिनिधि ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सीईओ Sam Bankman-Fried ने कर्मचारियों को भेजे स्लैक मेसेज में बताया कि बाइनैंस ने डील को लेकर अपनी आपत्तियां जाहिर की थीं

FTX CEO Sam Bankman : एफटीएक्स के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड ने अपने कर्मचारियों से कहा कि अपनी कंपनी के लिए वह सभी ऑप्शंस पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (cryptocurrency exchange)  बाइनैंस (Binance) के साथ प्रस्ताविट बेलआउट के लिए डील रद्द होने के बाद यह बात कही है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है।

Bankman-Fried और उनकी राइवल Binance के सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) के बीच प्रस्तावित डील इस साल क्रिप्टोकरेंसीज की दुनिया में हालिया बचाव की कोशिश थी। दरअसल, ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण इनवेस्टर्स जोखिम भरी एसेट्स से हाथ खींच रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट अपने उच्चतम स्तर से लगभग दो तिहाई गिरकर 1.07 लाख करोड़ डॉलर रह गया है।

Binance-FTX deal से सहमे निवेशक, BitCoin दो साल के निचले स्तर पर, समझें पूरा मामला

72 घंटों में 6 अरब डॉलर की निकासी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें