Sam Bankman Fried : सैम बैंकमैन-फ्राइड और एफटीएक्स के अन्य एग्जीक्यूटिव्स (FTX executives) को क्रिप्टो मुगल अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से सीक्रेट लोन के रूप में अरबों डॉलर मिले थे। हेड फंड की एक पूर्व चीफ ने एक जज को यह बात तब बताई, जब उसे एक्सचेंज के पतन के लिए दोषी ठहराया गया। शुक्रवार, 19 दिसंबर को सुनवाई की ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक, Alameda Research की पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव कैरोलीन इलीसन (Caroline Ellison) ने कहा कि वह एफटीएक्स के इनवेस्टर्स, लेंडर्स और कस्टमर्स से हेज फंड के एक्सचेंज से असीमित पैसा उधार लेने की बात छिपाने पर सहमत थीं।