Get App

Sam Bankman, FTX अधिकारियों को मिले अरबों डॉलर के सीक्रेट लोन, Alameda की पूर्व CEO ने किया खुलासा

Sam Bankman Fried : Alameda Research की पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव कैरोलीन इलीसन ने कहा कि वह एफटीएक्स के इनवेस्टर्स, लेंडर्स और कस्टमर्स से हेज फंड के एक्सचेंज से असीमित पैसा उधार लेने की बात छिपाने पर सहमत थीं। इलीसन ने डिस्ट्रिक्ट जज को बताया, हमने कुछ तिमाही बैलेंस शीट तैयार कीं जिनमें अलामेडा की उधारी और अरबों डॉलर के ऋणों को छुपाया गया

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 26, 2022 पर 9:24 AM
Sam Bankman, FTX अधिकारियों को मिले अरबों डॉलर के सीक्रेट लोन, Alameda की पूर्व CEO ने किया खुलासा
सैम बैंकमैन-फ्राइड और एफटीएक्स के अन्य एग्जीक्यूटिव्स (FTX executives) को क्रिप्टो मुगल अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से सीक्रेट लोन के रूप में अरबों डॉलर मिले थे

Sam Bankman Fried : सैम बैंकमैन-फ्राइड और एफटीएक्स के अन्य एग्जीक्यूटिव्स (FTX executives) को क्रिप्टो मुगल अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से सीक्रेट लोन के रूप में अरबों डॉलर मिले थे। हेड फंड की एक पूर्व चीफ ने एक जज को यह बात तब बताई, जब उसे एक्सचेंज के पतन के लिए दोषी ठहराया गया। शुक्रवार, 19 दिसंबर को सुनवाई की ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक, Alameda Research की पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव कैरोलीन इलीसन (Caroline Ellison) ने कहा कि वह एफटीएक्स के इनवेस्टर्स, लेंडर्स और कस्टमर्स से हेज फंड के एक्सचेंज से असीमित पैसा उधार लेने की बात छिपाने पर सहमत थीं।

बैलेंसशीट में छिपाए गए लोन

ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक, इलीसन ने मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज रोनी अब्राम्स को बताया, हमने कुछ तिमाही बैलेंस शीट तैयार कीं जिनमें अलामेडा की उधारी और अरबों डॉलर के ऋणों को छुपाया गया। अलामेडा ने यह कर्ज एफटीएक्स अधिकारियों और संबंधित पक्षों को दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें