Genesis lays off : बैरी सिलबर्ट (Barry Silbert) के डिजिटल करेंसी ग्रुप (Digital Currency Group) की क्रिप्टो लेंडिंग आर्म जेनेसिस ट्रेडिंग (Genesis Trading) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उसने अपने लगभग 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। कंपनी पर ऋणदाताओं का दबाव बढ़ता जा रहा है और उसके दिवालिया होने का खतरा पैदा हो गया है। सीएनबीसी ने एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है। Genesis अपनी वर्कफोर्स में पहले ही 20 फीसदी की कटौती कर चुकी है और बीते साल अपना सीईओ भी बदल दिया था। सिल्बर्ट के क्रिप्टो समूह में ग्रेस्केल बिटकॉइन ट्रस्ट (Grayscale Bitcoin Trust) यानी GBTC और माइनिंग कंपनी फाउंड्री (Foundry) भी शामिल है।