कनाडा में रहकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह ऊर्फ गोल्डी बराड़ (Terrorist Goldy Brar) को केंद्र सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। वह विदेश में रहने के बावजूद भारत में कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड और दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत आतंकी घोषित किया गया है।
