Get App

Terrorist Goldy Brar: भारत सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया, मूसेवाला हत्याकांड का है मास्टरमाइंड

Terrorist Goldy Brar: गोल्डी बराड़ के कनाडा में होने का संदेह है। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और विभिन्न राज्यों द्वारा वांछित अपराधी है। बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुका है। सिंतबर 2023 में गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर पंजाब पुलिस ने छापेमारी की थी

Akhileshअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 7:13 PM
Terrorist Goldy Brar: भारत सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया, मूसेवाला हत्याकांड का है मास्टरमाइंड
Terrorist Goldy Brar: भारत सरकार ने UAPA के तहत गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया है

कनाडा में रहकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले कुख्‍यात गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह ऊर्फ गोल्डी बराड़ (Terrorist Goldy Brar) को केंद्र सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। वह विदेश में रहने के बावजूद भारत में कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड और दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत आतंकी घोषित किया गया है।

मूसेवाला हत्या की ली थी जिम्मेदारी

पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में स्थित उनके गांव मूसा के पास उनकी SUV में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोल्डी बराड़ ने बाद में एक फेसबुक पोस्ट में स्वीकार किया था कि उसने एक अन्य गैंगस्टर की हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Satwinder Singh alias Satinderjit Singh alias Goldy Brar) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है।

NIA ले चुकी है एक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें