Get App

Israel-Hamas War: इजराइली रक्षा मंत्री का दावा- गाजा पर हमास का कंट्रोल खत्म, इजराइल ने हमास के संसद भवन पर किया कब्जा

Israel-Hamas War: 27 अक्टूबर को जमीनी हमले के बाद से IDF गाजा पट्टी में लगातार आगे बढ़ रहा है। इजराइली सेना ने हमास पर उत्तरी गाजा के प्रमुख अस्पतालों को अपने कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और नागरिकों को एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में शिफ्ट होने के लिए कहा है

Akhileshअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 10:49 AM
Israel-Hamas War: इजराइली रक्षा मंत्री का दावा- गाजा पर हमास का कंट्रोल खत्म, इजराइल ने हमास के संसद भवन पर किया कब्जा
Israel-Hamas War: IDF सैनिकों को गाजा में संसद भवन पर इजराइली झंडा लहराते हुए भी देखा गया

Israel-Hamas War: इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने गाजा पट्टी पर अपना नियंत्रण खो दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) ने कहा कि हमास ने गाजा पट्टी से 16 साल बाद नियंत्रण खो दिया है। हमास के आतंकवादी दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। वहां के स्थानीय लोग हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं। गैलेंट ने सोमवार को इजराइल के नेशनल टीवी को संबोधित करते हुए कहा कि हमास ने गाजा पट्टी पर "नियंत्रण खो दिया है" जिस पर उसने 16 वर्षों तक शासन किया है। इजराइल ने गाजा पट्टी पर कब्जा करने वाले इस्लामी समूह हमास को खत्म करने के लिए पिछले महीने अपना अभियान शुरू किया था।

इजराइल के रक्षा बलों (IDF) ने हमास के संसद भवन पर कब्जा कर लिया है, जो फिलिस्तीनी प्राधिकरण को बेदखल करने के बाद गाजा पट्टी पर शासन कर रहा है। IDF ने एक बयान में कहा कि इजराइली सेना के कुलीन गोलानी ब्रिगेड ने सोमवार को हमास के संसद भवन पर कब्जा कर लिया।

IDF सैनिकों को गाजा में संसद भवन पर इजराइली झंडा लहराते हुए भी देखा गया। बता दें कि 27 अक्टूबर को जमीनी हमले के बाद से IDF गाजा पट्टी में लगातार आगे बढ़ रहा है। इजराइली सेना ने हमास पर उत्तरी गाजा के प्रमुख अस्पतालों को अपने कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और नागरिकों को एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में शिफ्ट होने के लिए कहा है।

दूसरी तरफ अल-शिफा अस्पताल के डॉक्टरों ने हॉस्पिटल को खाली करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अगर वे इस जगह को छोड़ देंगे तो वहां भर्ती लगभग 700 मरीज मर जाएंगे। दरअसल, इजराइली सेना ने अस्पताल को खाली करने के लिए कहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें