ईरान में एक बड़ा हमला हुआ है। जिसमें हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है। इस बीच पिछले 24 घंटों में इजरायल के दो बड़े दुश्मनों को मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (Islamic Revolutionary Guard Corps - IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया है। इसमें हमास प्रमुख इस्माइल हनिया और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई है। आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमला बुधवार तड़के किया गया और घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।