Happy New Year 2025: पूरी दुनिया आज नए साल 2025 का स्वागत कर रही है। भारत से लेकर अमेरिका तक जश्न का माहौल है। आज का दिन प्रियजनों के साथ इस अवसर का जश्न मनाने और यादगार शुभकामनाओं के साथ इस दिन को यादगार बनाने का है। इस बीच, नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार 31 दिसंबर को यूएस कैपिटल बिल्डिंग और वाशिंगटन स्मारक पर एक साथ बिजली गिरने की तस्वीरें सामने आई है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जोड़कर मजे लेने लगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर कमेंट की बाढ़ आ गई है।