अमेरिका की ओर से लगाया गया 10% का एडिशनल टैरिफ चीन के साथ-साथ हांगकांग के सामान पर भी लागू होगा। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी, अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन की ओर से 5 फरवरी को जारी एक नोटिस में ऐसा कहा गया है। यह एडिशनल टैरिफ हांगकांग में बने सामानों के साथ-साथ वहां से ट्रांसशिप होने वाले सामान पर भी लागू होगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल (HKTDC) के अनुसार, नया टैरिफ चीन और हांगकांग दोनों से अमेरिका में जाने वाले प्रोडक्ट्स पर समान रूप से लागू होता है। इस फैसले से हांगकांग को मिलीं पिछली छूटें समाप्त हो गई हैं।
