Get App

DiDi Global की अमेरिका में लिस्टिंग से चीन की सरकार नाराज, कंपनी पर जबरन कब्जे की कोशिश

DiDi Global के अमेरिका में लिस्टिंग से नाराज सरकार कंपनी को कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2021 पर 8:54 AM
DiDi Global की अमेरिका में लिस्टिंग से चीन की सरकार नाराज, कंपनी पर जबरन कब्जे की कोशिश

चीन में जल्द ही ऐप के जरिए कैब सर्विसेज देने वाली DiDi पर सरकार का नियंत्रण हो सकता है। बीजिंग म्यूनिसिपल गवर्नमेंट ने  DiDi Global में हिस्सेदारी लेने के लिए एक बड़े इनवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया है। इस इनवेस्टमेंट के बाद चीन की अथॉरिटीज का कंपनी पर कंट्रोल हो जाएगा।

रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि Shouqi Group सरकार के कंट्रोल वाली कुछ अन्य कंपनियों के साथ मिलकर DiDi Global में एक कंसोर्शियम के जरिए इनवेस्टमेंट कर रहा है।

इस कंसोर्शियम के पास कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी के साथ ही वीटो पावर और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में सीट होगी।

बीजिंग  टूरिज्म ग्रुप की कंपनियों में से एक Shouqi Group ने कुछ वर्ष पहले अपनी राइड शेयरिंग ऐप लॉन्च की थी। इसके पास बड़ी संख्या संख्या में यूजर्स हैं। बीजिंग टूरिज्म ग्रुप अपनी सब्सिडियरीज के जरिए ट्रैवल एजेंसी, मॉल्स, रेस्टोरेंट्स और होटल्स चलाता है।

यह टेकओवर चीन की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी ByteDance पर कंट्रोल की चीन की अथॉरिटीज की कोशिश के जैसा होगा। ByteDance की वीडियो ऐप टिकटॉक कई देशों में लोकप्रिय है।

DiDi Global ने अमेरिका में पब्लिक ऑफर के जरिए 4.4 अरब डॉलर जुटाए थे। अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने से कंपनी की मुश्किलें शुरू हुई थी। इसकी  वैल्यू अभी भी 70 अरब डॉलर से अधिक की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें