चीन में जल्द ही ऐप के जरिए कैब सर्विसेज देने वाली DiDi पर सरकार का नियंत्रण हो सकता है। बीजिंग म्यूनिसिपल गवर्नमेंट ने DiDi Global में हिस्सेदारी लेने के लिए एक बड़े इनवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया है। इस इनवेस्टमेंट के बाद चीन की अथॉरिटीज का कंपनी पर कंट्रोल हो जाएगा।