How Covid Spread: कोरोना महामारी के खतरे ने पूरी दुनिया को लगभग ठप्प कर दिया था। हालांकि इसकी शुरुआत कहां से हुई, इसके बारे में अमेरिका पक्के तौर पर कुछ कहने में सक्षम नहीं था। यह खुलासा एक गोपनीय रिपोर्ट से हुआ है। 2019 के आखिरी महीने में चीन के वुहान लैब में काम करने वाले वैज्ञानिक बीमार पड़ गए थे और अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसियां इस बात का पता नहीं लगा सकीं कि क्या उन्हें कोरोना हुआ था। यह गोपनीय रिपोर्ट शुक्रवार को जारी हुई है।