Get App

Hu Jintao: चीन की सत्ता में 10 सालों तक राज करने वाले नेता के साथ क्या शी जिनपिंग ने जानबूझकर किया ऐसा व्यवहार? जानें कौन हैं हू जिंताओ

हू जिंताओ (Hu Jintao) शी जिनपिंग (Xi Jinping) तरफ कुछ कहने को बढ़ते हैं कि तभी दो लोग आकर उन्हें उठा देते हैं और कुछ देर उनसे बातचीत के बाद उन्हें वहां से ले जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2022 पर 8:17 PM
Hu Jintao: चीन की सत्ता में 10 सालों तक राज करने वाले नेता के साथ क्या शी जिनपिंग ने जानबूझकर किया ऐसा व्यवहार? जानें कौन हैं हू जिंताओ
चीन की सत्ता में 10 सालों तक राज करने वाले नेता के साथ क्या शी जिनपिंग ने जानबूझकर किया ऐसा व्यवहार

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के महासम्मेलन (National Congress) के आखिरी दिन यानि शनिवार को 79 साल के एक वरिष्ठ नेता को जबरन उठा कर हॉल से बाहर कर देने का मामला दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये बुजुर्ग कोई और नहीं बल्कि चीन के पूर्व सुप्रीम लीडर हू जिंताओ (Hu Jintao) हैं।

हू राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) और प्रधानमंत्री ली केकियांग के बगल में बैठे थे। उनके साथ ही आगे की लाइन में दूसरे शीर्ष नेता भी थे। बैठके के दौरान सामने आए वीडियो में शी डेस्क पर कागजात पकड़े हुए बैठे थे। हू जिनपिंग तरफ कुछ कहने को बढ़ते हैं कि तभी दो लोग आकर उन्हें उठा देते हैं और कुछ देर उनसे बातचीत के बाद उन्हें वहां से ले जाते हैं। जाते-जाते हू जिनपिंग को कुछ कहते हैं और प्रधानमंत्री का कंधा थपथपा कर जाते हैं।

इस सब से अलग, अब यह जानना जरूरी है कि चीन की राष्ट्रीय कांग्रेस का एक मिनट से ज्यादा लंबा ये वीडियो आखिर इंटरनेट पर क्यों वायरल हो रहा है। पांच साल में एक बार होने वाली नेशनल कांग्रेस कई मायनों में खास है। इस बैठक में ही पार्टी के संविधान में बदलाव किया गया, ताकि शी को और ज्यादा शक्तियां दी जा सकें। इससे चीन की सत्ता में जिनपिंग की स्थिति अब और ज्यादा मजबूत हो गई।

ही कौन हैं और ऐसा तमाशा क्यों हुआ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें