सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के महासम्मेलन (National Congress) के आखिरी दिन यानि शनिवार को 79 साल के एक वरिष्ठ नेता को जबरन उठा कर हॉल से बाहर कर देने का मामला दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये बुजुर्ग कोई और नहीं बल्कि चीन के पूर्व सुप्रीम लीडर हू जिंताओ (Hu Jintao) हैं।