नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की, हमारे पड़ोसी देश की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। केपी ओली की सरकार के खिलाफ युवाओं के सड़कों पर उतरने, हिंसक विरोध प्रदर्शन और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रियों तक के इस्तीफे के बाद से ही कार्की का नाम चर्चाओं में है। Gen-Z प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रहीं सुशीला ही अंतरिम रूप से इस देश की कमान अपने हाथों में लें।