Get App

Nepal Protest: जब सुशीला कार्की के पति ने हाईजैक किया वो विमान, जिसमें सवार थीं भारतीय एक्ट्रेस माला सिन्हा

सुशील कार्की के सुर्खियों में आने के साथ ही, न्यायपालिका में उनका करियर और निजी जीवन भी सुर्खियां बटोरने लगा। हालांकि, उनका निजी जीवन और भी दिलचस्प है, वो भी उनकी पति की वजह से। सुशीला कार्की की शादी नेपाली कांग्रेस के पूर्व युवा नेता दुर्गा प्रसाद सुबेदी से हुई है, जिनसे उनकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पढ़ाई के दौरान हुई थी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 6:56 PM
Nepal Protest: जब सुशीला कार्की के पति ने हाईजैक किया वो विमान, जिसमें सवार थीं भारतीय एक्ट्रेस माला सिन्हा
Nepal Protest: जब सुशीला कार्की के पति ने हाईजैक किया वो विमान, जिसमें सवार थीं भारतीय एक्ट्रेस माला सिन्हा

नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की, हमारे पड़ोसी देश की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। केपी ओली की सरकार के खिलाफ युवाओं के सड़कों पर उतरने, हिंसक विरोध प्रदर्शन और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रियों तक के इस्तीफे के बाद से ही कार्की का नाम चर्चाओं में है। Gen-Z प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रहीं सुशीला ही अंतरिम रूप से इस देश की कमान अपने हाथों में लें।

कार्की के सुर्खियों में आने के साथ ही, न्यायपालिका में उनका करियर और निजी जीवन भी सुर्खियां बटोरने लगा। उनके जुडिशियल करियर में उनका सबसे बड़ा फैसला महिलाओं के अधिकारों को लेकर था। तब उन्होंने साफ कहा था कि महिलाओं को भी बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए कि वे अपने बच्चों को नागरिकता दे सकती हैं। पहले यह अधिकार सिर्फ मर्दों तक सीमित था। इस फैसले ने महिलाओं की बराबरी और उनके संवैधानिक अधिकारों को मजबूत किया।

हालांकि, उनका निजी जीवन और भी दिलचस्प है, वो भी उनकी पति की वजह से। सुशीला कार्की की शादी नेपाली कांग्रेस के पूर्व युवा नेता दुर्गा प्रसाद सुबेदी से हुई है, जिनसे उनकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पढ़ाई के दौरान हुई थी।

खास बात यह है कि सुबेदी वही शख्स हैं, जो 52 साल पहले नेपाल के सबसे पहले विमान हाईजैक में शामिल थे। इतना ही नहीं प्यासा और गीत जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री माला सिन्हा उसी विमान में सवार थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें