पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा (police constable in Uganda) की राजधानी कंपाला (Kampala) में एक पुलिस कांस्टेबल ने 21 लाख शिलिंग (46,000 रुपये) के कर्ज को लेकर चोरी की AK-47 राइफल से 39 वर्षीय भारतीय बैंकर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी कांस्टेबल ड्यूटी पर नहीं था। कंपाला मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय इवान वाबवायर (Ivan Wabwire) को 12 मई को उत्तम भंडारी (Uttam Bhandari) पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस घटना की रोंगटे खड़े कर देने वाली फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
