अमेरिका में एक और भारतीय मूल के छात्र की मौत (Indian-Origin Student Found Dead In US) की दुखद खबर सामने आई है। हालांकि मौत कहां और कैसे हुई इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। मृतक छात्र की पहचान श्रेयस रेड्डी (Shreyas Reddy) के रूप में हुई है। यह पिछले एक महीने में सामने आया भारतीय छात्र की मौत का चौथा मामला है। इसके पहले नील आचार्य, विवेक सैनी और अकुल धवन की अमेरिका में संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। अमेरिकी पुलिस ओहायो में एक भारतीय-अमेरिकी छात्र की मौत के मामले की जांच कर रही है।