अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इजरायल पर ईरान ‘जल्द ही’ बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा हुआ, तो इसके ‘‘गंभीर अंजाम’’ होंगे। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, इजरायल की अपने बचाव के लिए कई गई तैयारियों का पूरी तरह समर्थन कर रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब इजरायली सेना ने मंगलवार को लोगों को लेबनान की सीमा से लगे लगभग दो दर्जन बस्तियां खाली करने को कहा है।
