Get App

इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर सकता है ईरान, अमेरिका ने दी चेतावनी

Israel Hezbollah War: अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, इजरायल की अपने बचाव के लिए कई गई तैयारियों का पूरी तरह समर्थन कर रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब इजरायली सेना ने मंगलवार को लोगों को लेबनान की सीमा से लगे लगभग दो दर्जन बस्तियां खाली करने को कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 9:03 PM
इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर सकता है ईरान, अमेरिका ने दी चेतावनी
इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर सकता है ईरान, अमेरिका ने दी चेतावनी

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इजरायल पर ईरान ‘जल्द ही’ बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा हुआ, तो इसके ‘‘गंभीर अंजाम’’ होंगे। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, इजरायल की अपने बचाव के लिए कई गई तैयारियों का पूरी तरह समर्थन कर रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब इजरायली सेना ने मंगलवार को लोगों को लेबनान की सीमा से लगे लगभग दो दर्जन बस्तियां खाली करने को कहा है।

CNN के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, अमेरिका, ईरान की ओर से आने वाली किसी भी चीज को रोकने में इजरायल की मदद करने के लिए जो कुछ भी कर सकता है, करने के लिए तैयार है, ठीक उसी तरह जैसे अप्रैल में अमेरिका ने अपनी सहायता की पेशकश की थी, जब ईरान ने इजरायल की ओर ड्रोन और मिसाइलों दागी थी, जिनमें से ज्यादातर को सफलतापूर्वक रोक दिया गया था।

अप्रैल जितना बड़ा हो सकता है हमला

एक अमेरिकी अधिकारी ने CNN को बताया कि अमेरिका को लगता है कि इजरायल के खिलाफ ईरान का आगामी हमला अप्रैल में हुए हमले के दायरे और पैमाने के बराबर हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें