Get App

क्या एलॉन मस्क शुरू करने जा रहे हैं अपनी नई सोशल मीडिया साइट X.com? Twitter को दे सकती टक्कर!

10 अगस्त को अपने एक फॉलोअर के एक सवाल का जवाब देते हुए एलॉन मस्क (Elon Musk) ने एक संभावित नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X.com' की ओर इशारा किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 2:03 PM
क्या एलॉन मस्क शुरू करने जा रहे हैं अपनी नई सोशल मीडिया साइट X.com? Twitter को दे सकती टक्कर!
क्या एलॉन मस्क शुरू करने जा रहे हैं अपनी नई सोशल मीडिया साइट X.com

टेस्ला (Tesla) के कोफाउंडर एलॉन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के बीच, मस्क ने अपनी खुद की एक संभावित सोशल मीडिया साइट (Social Media Site) शुरू करने की बात छेड़ी है, जो ट्विटर को कंपटीशन दे सकती है।

10 अगस्त को अपने एक फॉलोअर के एक सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने एक संभावित नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X.com' की ओर इशारा किया।

मस्क ने कथित तौर पर कहा, "मुझे लगता है कि एक्स कॉर्पोरेशन दिन में वापस आ सकता था। इसके लिए मेरे पास एक गंभीर नजरिया है। यह एक बहुत ही बड़ा विजन है और निश्चित रूप से इसे एकदम से शुरू किया जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि ट्विटर इसे तीन से पांच साल तक तेज कर देगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें