Get App

Israel-Hamas war: मिस्र में दो इजराइली पर्यटकों की गोली मारकर हत्या, स्थानीय गाइड की भी मौत

Israel-Hamas war: इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अपने नागरिकों को जल्द से जल्द इजराइल वापस लाने के लिए मिस्र के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। यह गोलीबारी फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल पर अभूतपूर्व हमले के एक दिन बाद हुई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि इजराइल युद्ध में है। इससे पहले शनिवार को आतंकी समूह हमास ने इजराइल पर हमला कर सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी

Akhileshअपडेटेड Oct 08, 2023 पर 6:59 PM
Israel-Hamas war: मिस्र में दो इजराइली पर्यटकों की गोली मारकर हत्या, स्थानीय गाइड की भी मौत
Israeli tourists

Israel-Hamas war: इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को मिस्र (Egypt) के शहर अलेक्जेंड्रिया में इजराइल के दो पर्यटकों और उनके स्थानीय गाइड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह हुए हमले में एक अन्य इजराइली घायल हो गया, जिसे इजराइली विदेश मंत्रालय ने "स्थानीय" बताया है। इस मामले में मिस्र के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई। मिस्र के दो सुरक्षा सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर BBC को बताया कि अलेक्जेंड्रिया के सावरी जिले में गोलीबारी करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया है।

दशकों बाद मिस्र में इजराइलियों पर इस तरह का पहला हमला है। मिस्र के आंतरिक मंत्रालय ने मामले में टिप्पणी के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। Extra News टीवी चैनल के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है। चैनल ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने पोम्पी पिलर के नाम से मशहूर प्राचीन रोमन स्थल पर जाने वाले एक समूह पर गोलीबारी की।

एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से कहा गया है कि हमलावर ने अपने निजी हथियार का इस्तेमाल करते हुए "बेतरतीब ढंग से" गोलीबारी की। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पर्यटकों पर गोलीबारी के बाद का एक वीडियो शेयर हो रहा है। वायरल फुटेज में घटनास्थल से कम से कम 3 घायलों को एंबुलेंस अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रही है।

मिस्र से इजराइल कर रहा बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें