Israel-Hamas war: इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को मिस्र (Egypt) के शहर अलेक्जेंड्रिया में इजराइल के दो पर्यटकों और उनके स्थानीय गाइड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह हुए हमले में एक अन्य इजराइली घायल हो गया, जिसे इजराइली विदेश मंत्रालय ने "स्थानीय" बताया है। इस मामले में मिस्र के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई। मिस्र के दो सुरक्षा सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर BBC को बताया कि अलेक्जेंड्रिया के सावरी जिले में गोलीबारी करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया है।
