Get App

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में फिर भड़क उठा Gen-Z का हिंसक प्रदर्शन, बारा जिले में लगा कर्फ्यू

Nepal Gen-Z Protest: इस हफ्ते के शुरुआत में शुरू हुआ टकराव तब और भड़क गया जब युवा प्रदर्शनकारियों के समूह, कई बार तीखी बहसों के दौरान UML समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए। आगे हिंसा को रोकने के लिए बारा के बड़े चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। जिले में बढ़ती राजनीतिक अशांति के बीच स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:58 PM
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में फिर भड़क उठा Gen-Z का हिंसक प्रदर्शन, बारा जिले में लगा कर्फ्यू
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में फिर भड़क उठा Gen-Z का हिंसक प्रदर्शन

नेपाल में एक बार फिर Gen-Z प्रदर्शन भड़क गया है। प्रदर्शनकारियों और अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (UML) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद अधिकारियों ने बारा जिले में फिर से कर्फ्यू लगा दिया। जिला प्रशासन कार्यालय ने घोषणा की कि बढ़ते तनाव और व्यवस्था बहाल करने की जरूरत का हवाला देते हुए कर्फ्यू गुरुवार रात 8 बजे (स्थानीय समय) तक लागू रहेगा।

इस हफ्ते के शुरुआत में शुरू हुआ टकराव तब और भड़क गया जब युवा प्रदर्शनकारियों के समूह, कई बार तीखी बहसों के दौरान UML समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए। आगे हिंसा को रोकने के लिए बारा के बड़े चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। जिले में बढ़ती राजनीतिक अशांति के बीच स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सिमरा में भिड़े प्रदर्शनकारी और UML समर्थक

The Himalayan Times के मुताबिक, वहीं सिमरा में आज दोपहर से ही हलचल मची हुई है। CPN-UML से जुड़े युवा संघ ने बड़ा परवानीपुर में जागरूकता अभियान में केंद्रीय नेताओं के शामिल होने के लिए एक कार्यक्रम की योजना बनाई थी। शंकर पोखरेल और महेश बसनेत सहित CPN-UML के नेता दोपहर में सिमरा में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें