Get App

इजरायल ने ही हिजबुल्लाह पर कराया था पेजर अटैक, PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- मैंने हमले को मंजूरी दी

यह पहला मौका है, जब इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुलकर ये बात मानी है कि पेजर हमले उन्होंने ही कराए थे। इसके बाद से लेबनान पर इजरायली हमलों के लिए एक माहौल तैयार हुआ। अब से कुछ दिन पहले बेरूत ने पेजर हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में तेल अवीव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2024 पर 11:11 PM
इजरायल ने ही हिजबुल्लाह पर कराया था पेजर अटैक, PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- मैंने हमले को मंजूरी दी
इजरायल ने ही हिजबुल्लाह पर कराया था पेजर अटैक, PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- मैंने हमले को मंजूरी दी

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उन्होंने ही सितंबर में लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह पर पेजर हमले को मंजूरी दी थी। इस हमले में लगभग 40 लोग मारे गए और लगभग 3,000 घायल हो गए। इजरायली पीएम के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने न्यूज एजेंसी APF को बताया, "नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी।"

लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई

यह पहला मौका है, जब इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुलकर ये बात मानी है कि पेजर हमले उन्होंने ही कराए थे। इसके बाद से लेबनान पर इजरायली हमलों के लिए एक माहौल तैयार हुआ। अब से कुछ दिन पहले बेरूत ने पेजर हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में तेल अवीव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

सितंबर में हिजबुल्लाह सदस्यों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके हुए थे। हिजबुल्लाह शुरुआत से ही इन हमलों के पीछे इजरायल का हाथ होने का दावा करता आया है। हालांकि, उसने अब तक न ही इसका खंडन किया था और न ही पुष्टि की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें