Smriti Mandhana: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज के मैच में भारत की स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया। स्मृति ने महिला वनडे क्रिकेट में एक ही साल में 1000 रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई है। वहीं इसके साथ स्मृति ने महिला वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर ली है। स्मृति मंधाना 66 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुई।