इजराइल और हमास के बीच इस वक्त जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है। अब इजराइल के लड़ाकू विमानों ने हमास के एरिएयल एरे के चीफ अबू रकाबा पर हमला किया है। अबू रकाबा ही वह आदमी है जो कि हमास को यूएवी, पैराग्लाइडर, ड्रोन, हवाई पहचान और रक्षा से जुड़ी सारी सुविधाएं मुहैया कराता है। इजराइली डिफेंस फोर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि अबू रकाबा ने 7 अक्टूबर के नरसंहार की योजना बनाने में हिस्सा लिया और पैराग्लाइडर के जरिए इजराइल में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को आदेश भी दिया और वह इजराइली डिफेंस फोर्स की चौकियों पर हुए ड्रोन हमलों का भी जिम्मेदार था।
