दक्षिणी जापान के मियाजाकी प्रान्त में गुरुवार को 6.9 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। USGS के मुताबिक, गुरुवार को आए भूकंप का केंद्र समुद्र में 30 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके कुछ सेकंड बाद, निचिनन शहर से 20 Km उत्तर-पूर्व में 25 Km की गहराई पर 7.1 तीव्रता का एक दूसरा शक्तिशाली झटका लगा। अधिकारियों ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है।