Japan Earthquake Tsunami: जापान की नई साल की शुरुआत काफी भयानक भूकंप के साथ हुई। 7.6 रिक्टर के इस भूकंप के आने के बाद से देश में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था। सेंट्रल जापान में भूकंप आने के बाद पानी लहरों में एक मीटर ऊंचा उछाल देखने को मिल रहा था। हालांकि अब सुनामी के अलर्ट को लिफ्ट कर दिया गया है। जापान की न्यूज एजेंसी Kyodo के मुताबिक देश में भयानक भूकंप से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।
