क्या आपको विनसम घोटाला याद है? इस घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर आई है। ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने दुनियाभर में Winsome Diamonds and Jewelry Limited के मालिक जतिन मेहता और उसके परिवार के सदस्यों की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया है। यह इंडिया में बड़े घोटाले को अंजाम देने वाले मेहता, उसकी पत्नी सोनिया और उसके दो बेटों-विशाल और सूरज के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।