Justin Trudeau: पिछले एक दशक से कनाडा की सत्ता पर राज कर रहे जस्टिन ट्रूडो फिलहाल ऐसे मोड़ पर पहुंच गए हैं, जहां वह दस साल पहले थे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। अपनी व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच उन्होंने सोमवार को पीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, और अगला नेता चुने जाने तक वह कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे। आपको जानकर कर ये हैरानी होगी ट्रूडो राजनीति के साथ-साथ बॉक्सिंग में भी काफी दिलचस्पी रही है और उनके प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने में एक बॉक्सिंग मैच का भी हाथ है। आइए जानते हैं ये किस्सा