Get App

वो बॉक्सिंग मैच जिसने बदल दी जस्टिन ट्रूडो की जिंदगी, मैच न जीतते, तो शायद PM नहीं बन पाते

साल 2011 में कनाडा के आम चुनाव में लिबरल पार्टी के नेता माइकल इग्नेटियफ ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। इग्नेटियफ के चले जाने के बाद जस्टिन ट्रूडो पर दबाव बनने लगा कि वो नेतृत्व संभाले। और फिर आया वो बॉक्सिंग मैच, जिसने ट्रूडो की जिंदगी बदल दी

Rajat Kumarअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 4:33 PM
वो बॉक्सिंग मैच जिसने बदल दी जस्टिन ट्रूडो की जिंदगी, मैच न जीतते, तो शायद PM नहीं बन पाते
वो बॉक्सिंग मैच जिसने बदल दी जस्टिन ट्रूडो की जिंदगी

Justin Trudeau: पिछले एक दशक से कनाडा की सत्ता पर राज कर रहे जस्टिन ट्रूडो फिलहाल ऐसे मोड़ पर पहुंच गए हैं, जहां वह दस साल पहले थे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। अपनी व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच उन्होंने सोमवार को पीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, और अगला नेता चुने जाने तक वह कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे। आपको जानकर कर ये हैरानी होगी ट्रूडो राजनीति के साथ-साथ बॉक्सिंग में भी काफी दिलचस्पी रही है और उनके प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने में एक बॉक्सिंग मैच का भी हाथ है। आइए जानते हैं ये किस्सा

 ट्रूडो को खून में रही है राजनीति

भारत की राजनीति में आपने 'परिवारवाद' शब्द जरुर सुना होगा या नेताओं को ये कहते भी सुना होगा कि फलां नेता तो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ है, इसे तो राजनीति विरासत में मिली है। विरासत वाली राजनीति का खेल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी है। बात अगर कनाडा की करें तो यहां भी जस्टिन ट्रूडो, मुंह में चांदी का चम्मच लेकर ही पैदा हुए थे। जिस्टिन ट्रूडो, कनाडा के 15वें प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो के बेटे हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ट्रूडो के नाना जिमी सिनक्लेर भी कैबिनेट मंत्री रह चुके थे। जिस्टिन ट्रूडो का जन्म साल 1971 में क्रिसमस वाले दिन यानी 25 दिसंबर को हुआ था। हांलाकि क्रिसमस के दिन पैदा हुआ ये बच्चा मां-बाप के प्यार को लेकर इतना तो भाग्यशाली नहीं रहा, ट्रूडो के 6 साल के होते ही उनके मां-बाप का तलाक हो गया। ट्रूडो की परवरिश उनके पिता ने की।

पिता के साथ आए थे भारत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें