अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान के शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कजाकिस्तान के आपात मंत्रालय ने इसमें 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। कज़ाख परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि रूस की राजधानी बाकू से ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भरने वाला अज़रबैजान एयरलाइंस का एक यात्री जेट 25 दिसंबर को पश्चिमी कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कज़ाख परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य थे।
